Sunday , January 12 2025

सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी…

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी को मिली धमकी के हलचल तेज होता नजर आ रहा। खबर है कि यूपी के CM योगी को सोमवार यानी 4 मार्च को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस विभाग में भगदड़ मच गई। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल की तरफ से महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

दरअसलम सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, महानगर के सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल उधन सिंह के पास बीते शनिवार की रात 10 बजकर 8 मिनट पर एक कॉल आया। कॉल पर एक शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी। हेड कॉन्स्टेबल अभी कुछ और पूछ पाते, तब तक कॉलर ने फोन काट दिया।

जिसके बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस करने में जुट चुकी है। बता दें, यह कोई पहले मामला नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी को कोई जान से मारने की धमकी दे रहा हो। इससे पहले भी उन्हें लेटर, मेल और फोन के जरिये धमकियां आती रही हैं।

जांच में जुटी पुलिस

कॉल को संज्ञान  में लेते हुए पुलिस और एजेंसियां तत्काल छानबीन में जुट गई है। धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में कुल चार टीमें लगाई गई हैं। इस दौरान सर्विलांस सेल की मदद से धमकी देने वाले का मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com