ज्ञानवापी से संबंधित तीन मामलों की सुनवाई आज होनी है। इस दौरान लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के वाद में वादी हरिहर पांडेय के स्थान पर उनके पुत्रों को पक्षकार बनाए जाने के मुद्दे पर भी आदेश जारी होगी।
ज्ञानवापी से संबंधित तीन मामलों की सुनवाई बुधवार को सिविल कोर्ट में होनी है। वर्ष 1991 के प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के वाद में वादी हरिहर पांडेय के स्थान पर उनके पुत्रों को पक्षकार बनाए जाने के मुद्दे पर सिविल जज सीनियर डिवीजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत आदेश करेगी। साथ ही, ज्ञानवापी स्थित शिवलिंग जैसी आकृति और बंद तहखानों का एएसआई से जीपीआर तकनीक से सर्वे कराने के मुद्दे पर भी सुनवाई होनी है।
इसके अलावा प्रभारी जिला जज की अदालत में मां शृंगार गौरी मामले में सर्वे रिपोर्ट पर आपत्ति के मुद्दे पर सुनवाई होनी है। शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास की तरफ से व्यासजी के तहखाने के मामले में दाखिल वाद सुनवाई योग्य है या नहीं है, इस मुद्दे पर भी सुनवाई होनी है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal