Sunday , January 12 2025

यूपी : सोनभद्र में अधेड़ की हत्या, सिर पर प्रहार कर उतारा मौत के घाट

सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के रंपाकुरर गांव के झपराटोला में शनिवार की रात चारपाई पर सो रहे अधेड़ का सिर कूचकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।

यह है पूरा मामला
रंपाकुरर गांव के झपराटोला निवासी रामपति (55) पुत्र देवराज शनिवार की रात झोपड़ी में चारपाई पर सो रहा था। अचानक रात में किसी ने उसके सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। उसी झोपड़ी में सो रही एक युवती ने रात करीब ढाई बजे के बीच शोर मचाने हुए पास पड़ोस के लोगों को घटना की सूचना दी।

हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के बेटे के मुताबिक, डूब क्षेत्र के सुंदरी गांव के शिवशंकर और पत्नी मुन्नी देवी रामपति की जमीन लेकर झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहती थी। करीब एक माह से वह पति-पत्नी अपने गांव सुंदरी गए थे। झोपड़ी में अकेले एक लड़की रहती थी। इस वजह से शिवशंकर ने रामपति को यहां रहने के लिए कहा था। तब से रामपति उनकी झोपड़ी में ही रहता था।

उधर, घटना के बाद ग्राम प्रधान रामकुंवर ने घटना की सूचना मृतक के बेटे जुगुल प्रसाद और बभनी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी, उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच में जुट गए। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com