सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1,000 जोड़े नए जीवन में प्रवेश कर रहे है.सभी 1 हजार नव दंपतियों को शुभकामनाएं। पहले की कुप्रथाएं महिला विरोधी थीं.हमने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया।आज बेटियों की पढ़ाई के लिए काम कर रहे है, प्रदेश में सामूहिक विवाह योजना में 3 लाख बेटियों के विवाह हुए है.
इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि हम बाल विवाह नहीं होने देंगे और कहा की ना ही दहेज लेना है और ना ही दहेज देना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है. उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके साथ हर समय खड़ी है. हमारी सरकार में 55 लाख से ज्यादा लोगों को मकान मिले है, महिलाओं को जमीन का मालिकाना हक मिल रहा है, इसके साथ ही उन्होंने गोरखपुर में 252 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal