Sunday , January 12 2025

सीएम योगी ने गोरखपुर को दिया करोड़ों की सौगात

अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने एजेंडे के अनुसार जनता को लुभाने में जुट गई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसको लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। योगी सरकार इन दिनों प्रदेश की जनता को नए-नए सौगात दे रही है। इसी क्रम में जहाँ सीएम योगी ने शनिवार को बदायूं में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। तो वहीँ, रविवार यानी 28 जनवरी को गोरखपुर में 116 करोड़ लागत की 176 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनता को बड़ा सौगात दिया है। इस दौरान उन्होंने कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

प्राण-प्रतिष्ठा से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प हुआ और दृढ़ – CM योगी

इस मौके पर मुख्यमंत्री वहां मौजूद जनता से भी रूबरू हुए। सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे 500 बर्षों के बाद अयोध्या में प्रभु राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। हमारी सरकार यूपी के विकास को लेकर लगातार काम कर रही है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में श्री अयोध्या धाम में प्रभु रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प और दृढ़ हुआ है। हमारे ‘संस्कार और संविधान’, ‘समाज और राज व्यवस्था’, सभी ‘राममय’ हैं। मन की बात के कार्यक्रम में जनपद बहराइच में Bio Fertilizer और Bio Pesticide बनाने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया है। इससे देश-प्रदेश की दूसरी महिलाएं भी ‘आत्मनिर्भरता’ की ओर बढ़ने के लिए जागृत होंगी।

गोरखपुर नगर निगम की स्वच्छता रैंकिंग में हुआ सुधार

इस बीच उन्होंने गोरखपुर नगर निगम की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार को लेकर बधाई भी दिया। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ जहाँ गोरखपुर नगर निगम का  अभिनंदन हो रहा है और तो दूसरी तरफ उसकी रैंकिग में सुधार जारी है। आपके इसी लगन के चलते गोरखपुर वासियों को अच्छे वातावरण में जीने का अवसर भी प्रदान हो रहा है। उन्होंने अपने संवादन में सदर सांसद रवि किशन की चर्चा करते हुए कहा कि सांसद रवि जब फिल्मों में काम करते हैं तो अच्छा वस्त्र पहनकर एक अच्छा अभिनय करते हैं। यही कारण है कि उनको सभी दर्शक पसंद करते हैं। सफाई कर्मियों से अपील करते हुए योगी ने कहा कि वो लोग भी रवि किशन से सीख लें और अपने काम को अच्छे तरीके से करें।

जनता ने जय श्रीराम के नारों के साथ योगी का किया स्वागत

बता दें, अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के बाद शनिवार को वह पहली बार गोरखपुर पहुंचे। उनके स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक लोगों का हुजूम इकठ्ठा था। जनता ने जय श्रीराम के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सुबह गोरखनाथ मंदिर में 250 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com