Sunday , January 12 2025

24 जनवरी तक ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट नही होगी सार्वजनिक

ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर वाराणसी जिला जज की आदलत में चल रही सुनवाई पर शनिवार को जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने मामले की सुनवाई के लिए 24 जनवरी को तारीख नियत की है। गौरतलब है, कि ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपा गया। जिसको लेकर हिंदू पक्ष ने सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग की, तो वही मुस्लिम पक्ष ने रिपोर्ट को सार्वजनिक न करने की गुहार लगाई। जबकि ASI की टीम ने रिपोर्ट को 4 सप्ताह तक सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक न किए जाने की अपील किया था। जिला जज ने ज्ञानवापी से जुड़े मामलों की सुनवाई 24 जनवरी किए जाने की तारीख नियत किया है।

ASI ने पूर्व के मामले में सर्वे रिपोर्ट को फास्ट कोर्ट में दाखिल किए जाने का हवाला देकर दाखिल किया था याचिका

ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान ASI टीम ने जिला जज की अदालत में लॉर्ड विशेश्वर मुकदमे में फास्ट कोर्ट में रिपोर्ट पेश किए जाने का हवाला दिया। ASI ने याचिका दाखिल करते हुए जिला जज की आदलत से अपील किया था, कि रिपोर्ट को 4 सप्ताह तक सार्वजनिक न किया जाए। बता दें कि ज्ञानवापी में हुए एएसआई सर्वे रिपोर्ट को जिला जज की आदलत के बाद हाई कोर्ट के निर्देश पर रिपोर्ट को 19 जनवरी तक फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल किया जाना है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com