Sunday , January 12 2025

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 7 IPS इधर से उधर…

एकबार फिर से यूपी में तबादला एक्सप्रेस चली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे बड़ा फेरबदल किया है। सोमवार को लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत अन्य जनपदों में तैनात IPS अधिकारियों के तबादले के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।

किसे-कहां मिली नई तैनाती

PAC लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात 1993 बैच के IPS अधिकारी डॉ. केएस प्रताप कुमार को गोरखपुर जोन का अपर पुलिस महानिदेश के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। गोरखपुर में एडिशनल DGP के पद पर तैनात अखिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त के पद तैनाती मिली है। मेरठ जोन में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत राजीव सभरवाल को डॉ. बीआर अम्बेडकर अकादमी, मुरादाबाद में अपर पुलिस महानिदेशक की नई जिम्मेदारी दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत 1994 बैच के IPS अधिकारी ध्रुव कांत ठाकुर को मेरठ जोन में अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी मिली है।

इसके अलावा 1994 बैच के IPS अधिकारी सुजीत पाण्डेय को PS, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध IPS अधिकारी अशोक कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार को सीतापुर APTC, अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com