Monday , January 13 2025

बरेली: महिला अस्पताल के एसएनसीयू में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बरेली के महिला अस्पताल में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एसएनसीयू वार्ड (स्पेशल न्यूर्बोन केयर यूनिट) के बाहर सुबह करीब आठ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट होने से लपटें उठने लगीं। वार्ड में धुआं भरने से तीमारदार बच्चों को लेकर वार्ड से निकलकर भागने लगे। आनन-फानन अस्पताल में विद्युत की मुख्य सप्लाई लाइन को बंद कराना पड़ा, तब जाकर लपटें बंद हुईं और आग पर काबू पाया जा सका।  

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसएनसीयू वार्ड के बाहर हॉल में सुबह शॉर्ट सर्किट होने से पहले धुआं निकला और फिर देखते ही देखते लपटें निकलने लगीं। करीब दो मिनट तक शॉर्ट सर्किट होता रहा, जिससे पूरे वार्ड में धुआं भर गया। आननफानन वार्ड से सभी लोगों को बाहर निकाल गया। विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद चिंगारियां निकलना बंद हुईं। इसके बाद अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचे स्टाफ ने आग को बुझाया। 

घटना के वक्त वार्ड में भर्ती थे 11 बजे 
जिस समय आग लगी, उस समय एसएनसीयू वार्ड में 11 बच्चे भर्ती थे। दो बच्चों के परिजन निजी अस्पताल चले गए और आठ बच्चों सरकारी एंबुलेंस से बदायूं मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। एक बच्चे को लेकर उसके परिजन शाहजहांपुर चले गए। एसएनसीयू की विद्युत लाइन अलग करने के बाद फिर अस्पताल की विद्युत आपूर्ति को बहाल किया गया। अब मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। 

महिला जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक से शॉर्ट सर्किट की वजह से पूरे एसएनसीयू वार्ड में धुआं भर गया था। सभी लोग घबरा गए, बच्चों को दूसरे जनपदों में रेफर कर दिया गया है। किसी को कोई चोट नहीं लगी है। हमारा स्टाफ ट्रेंड है, इसलिए कोई दिक्कत नहीं हुई। स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com