मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी और गोरखपुर में निकाय चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दिन में 11 बजे रामलीला मैदान लाइनपार्क मुरादाबाद, दोपहर 1.25 बजे जीआईसी प्रतापगढ़, दोपहर 2.35 बजे बीआरपी इंटर कालेज जौनपुर तथा शाम 4 बजे मिनी स्टेडियम शिवपुर वाराणसी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगें। यूपी में मासिक रेट रिवीजन के बाद कामर्शियल सिलेंडर (19किलो) इस माह 171.50 रुपए सस्ता हो गया है। जबकि घरेलू सिलेंडर पर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेट रिवीजन के बाद शनिवार को कमर्शियल सिलेंडर 1970.50 रुपए का हो गया है। जो अभी तक 2142 रुपए का पड़ा रहा था।