Wednesday , January 15 2025

बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर पुरानी पेंशन योजना और महंगाई का मुद्दा उठाया

बसपा प्रमुख मायावती ने एक फिर पुरानी पेंशन योजना और महंगाई का मुद्दा उठाया है। मायावती ने भाजपा सरकार को घेरते हुए समाधान की अपील है। मायावती ने शनिवार को अपने ऑफिसीयल ट्वीटर हैंडल से लिखा कि देश भर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों का जीवन भी बेहाल है। उन्होंने कहा कि ती बढ़ती हुई महंगाई के कारण केन्द्र व यूपी सहित विभिन्न राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग लगातार ज़ोर पकड़ती जा रही है। बीएसपी की ये मांग है कि इसका समाधान होना चाहिए। 

उन्होंने आगे लिखा कि महंगाई के साथ-साथ गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की जटिल समस्याओं के प्रति केन्द्र व यूपी सरकार को सही नीयत व नीति के साथ काम करना जरूरी। ऐसी जनसमस्याएं भाषणबाजी से नहीं हल होती हैं। खासकर तब जब यूपी में डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com