Thursday , January 16 2025

दिल्ली में एक बार फिर रफ़्तार पकड़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 214 नए मामले-  

दिल्ली में कोरोना की डराने वाली स्पीड देखने को मिल रही है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 214 नए मामले सामने आए है। चिंता की बात यह कि पॉजिटिविटी रेट में तेज उछाल दर्ज किया गया है। यह 11.88 फीसदी पर जा पहुंची है। हालांकि राहत की बात यह कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटों में 1,811 स्वाब नमूनों का परीक्षण किया गया। इसमें से 214 नमूने कोविड-19 पाए गए। दिल्ली में मौजूदा वक्त में 671 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़ गई है और हर 100 में से 12 नमूने पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 81 कोविड मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,81,866 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के आने से अब तक कोविड-19 से 26,524 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को अब तक कुल 3,74,04,495 टीके की खुराक दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 151 खुराक लगाई गई है। इससे पहले, शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 152 नए मामले दर्ज किए गए थे।

दिल्ली में पिछले साल सितंबर के बाद मंगलवार को पहली बार कोविड-19 के मामलों में इतना बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। दिल्ली में रविवार को 9.13 प्रतिशत की पाजिटिविटी रेट देखी गई थी। दिल्ली में रविवार को कोविड के 153 नए मामले दर्ज किए गए थे। गौर करने वाली बात यह कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में यह उछाल देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच देखा जा रहा है। दिल्ली में बीते कुछ महीनों में नए मामलों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई थी। महामारी फैलने के बाद पहली बार 16 जनवरी को दिल्ली में कोई नया केस नहीं पाया गया था लेकिन अब एकबार फिर कोविड के केस बढ़ने लगे हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 7,985 बेड हैं जिनमें से 46 पर मरीज भर्ती हैं। वहीं 410 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में 538 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच, चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस का नया XBB.1.16 वैरिएंट के चलते मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी जा सकती है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों ने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की सलाह दी है। वहीं H3N2 वायरस के कारण भी लोग बीमार पड़ रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com