Thursday , January 16 2025

लखनऊ से मलहौर तक डबल रेललाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग काम से रेल संचालन रहेगा प्रभावित

लखनऊ से मलहौर तक डबल रेललाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग काम से रेल संचालन प्रभावित रहेगा। इंटरलाकिंग से किसान, सियालदाह एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनें रूट बदलकर चलेगी। एनआई का काम काम बारह दिन चलेगा पर मुख्य चार दिनों तक रेल संचालन बाधित रहेगा। 28 फरवरी से 3 मार्च तक तमाम ट्रेनें मुरादाबाद,बरेली, रोजा, सीतापुर कैंट होकर चलेगी। इससे ट्रेनों के देरी से चलने की संभावना है। डायवर्ट ट्रेनों में गोरखपुर-बांद्रा समेत आधा दर्जन ट्रेनें है। हालांकि एनआई वर्क से जलियावाला बाग को रद किया गया है। पर यह ट्रेन पहले से ही कोहरे में रद है।

लखनऊ-गोरखपुर रूट को रफ्तार देने को लखनऊ एनईआर में ऐशबाग, डालीगंज होते हुए मलहौर तक 12 किमी लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। प्री एनआई का काम 20 फरवरी से शुरु होकर 3 मार्च तक चलेगा। पर मुरादाबाद रेल मंडल में इसका असर चार दिन रहेगा। रेल विभाग के अनुसार 28 फरवरी से 3 मार्च तक रेल संचालन में फेरबदल किया गया है।

डायवर्ट रूट अवधि

किसान एक्सप्रेस लखनऊ,रायबरेली 19 फरवरी से 2 मार्च

दून एक्सप्रेस रायबरेली, ऊंचाहार 19 फरवरी से 2 मार्च

सियालहाद एक्स सुल्तानपुर, जाफराबाद 23 फरवरी से 2 मार्च तक

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रोजा-सीतापुर 19,22,26 फरवरी व 1 मार्च

अमृतसर-न्यूतिनसुकिया लखनऊ,सुल्तानपुर 24 फरवरी

बांद्रा-गोरखपुर कासगंज,बरेली, सीतापुर 19 व 26 और 28 फरवरी

नई दिल्ली-बरौनी बुडवुल,सीतापुर, गाजियाबाद 20 फरवरी से 2 मार्च

नई दिल्ली-दरभंगा बुडवुल,सीतापुर, गाजियाबाद 21 फरवरी से 3 मार्च

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com