Thursday , January 16 2025

योगी सरकार के निर्देश पर गणतंत्र दिवस पर आज पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली मिलेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। पावर कारपोरेशन ने बुधवार को इस संबंध में प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों को आदेश जारी कर दिया।

कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने बताया कि देश इस बार 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। जनता को 24 घंटे बिजली देने की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के क्रम में गणतंत्र दिवस पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्बाध बिजली मिले, इसके लिए सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय स्तर पर वितरण व्यवस्था में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। लोकल फॉल्ट को तत्काल ठीक किया जाए। इसके लिए जरूरी मैनपावर व सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। वर्तमान में प्रदेश के महानगरों, जिला मुख्यालयों और ताज ट्रिपेजियम क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, तहसील मुख्यालय एवं नगर पंचायतों में 21.30 घंटे बिजली दी जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com