यूपी के हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा करीब सुबह चार बजे का बताया जा रहा है। जब विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर थाना जरिया के इटैलियाबाजा गांव के पास गुरुवार तड़के चार बजे घने कोहरे के चलते ट्रक व हुंडई कार (आई 20) में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में सवार तीन लोग की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में थाना माधवगढ़ जिला जालौन के गसिहारी गांव में रहने वाले 53 वर्षीय राकेश, 35 वर्षीय जितेंद्र व जालौन के मोहल्ला चमन दुबे निवासी 50 वर्षीय शरीफ शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सरीला खालिद अंजुम, पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीएम ने बताया कि प्रथम दृष्टया कार का विपरीत दिशा से आना प्रतीत हो रहा है। कार का नंबर लखनऊ का व ट्रक बीकानेर के हैं। हादसा भोर करीब चार बजे के आसपास हुआ है। वहीं मृतकों के स्वजन को सूचना दे दी गई है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal