लखनऊ-विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर मंगलवार को फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी में संगोष्ठïी का आयोजन किया गया। संगोष्ठïी में वक्ताओं ने हिन्दी को उर्दू की बहन बताते हुए कहा कि हिन्दी तेजी के साथ दुनिया में बोली जाने वाली भाषा के रूप में स्थापित हो रही है। दुनिया के हर तबके में बड़ी संख्या में हिन्दी भाषियों की तादाद में इजाफा हो रहा है, जो इसकी स्वीकार्यता का प्रमाण है। वक्ताओं ने कहा कि हिन्दी और उर्दू दोनों एक-दूसरी भाषाओं की बहनें हैं और उर्दू के बिना हिन्दी और हिन्दी के बिना उर्दू की कल्पना नहीं की जा सकती है।

गोमती नगर स्थित फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के कार्यालय में आयोजित गोष्ठïी की अध्यक्षता करते कमेटी के चेयरमैन अतहर सगीर जैदी तुरज जैदी ने कहा कि कमेटी उर्दू-अरबी और फारसी भाषा के साथ ही हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कमेटी उर्दू, अरबी और फारसी के लेखकों और कवियों की पुस्तकों के प्रकाशन के साथ ही उर्दू-अरबी और फारसी भाषाओं के साहित्यकारों के नाम पर पुरस्कार और छात्रवृत्ति वितरित कर रही है। इसी तरह प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार हिन्दी को भी समान रूप से बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिन्दी और संस्कृत के साथ ही उर्दू-अरबी और फारसी भाषा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। इस मौके पर कमेटी के सचिव एस.एम. आदिल हसन ने कमेटी के कामों का ब्यौरा पेश करते हुए अतिथियों का आभार जताया। गोष्ठïी में वक्ताओं के साथ ही गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal