Friday , January 17 2025

यूपी के कई प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण हुआ कम, इन जगहों पर अभी भी AQI बहुत खराब स्‍तर पर

यूपी के कई प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण कम हुआ है लेकिन सोमवार की सुबह ग्रेटर नोएडा और कानपुर की हवा खतरनाक स्‍तर पर पाई गई। इसी के साथ गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ सहित कई अन्‍य शहरों की हवा खराब या बहुत खराब स्थिति में पाई गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार की सुबह आठ बजे ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) 305 दर्ज किया गया। इसे बहुत खराब स्थिति माना जाता है। इसी तरह कानपुर के नेहरू नगर में भी हवा में एक्‍यूआई का स्‍तर 309 पाया गया। इसे भी अत्‍यंत खराब माना जाता है। लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में 267, मेरठ के जयभीमनगर में 273, नोएडा के सेक्‍टर 116 में 270, गाजियाबाद के लोनी में 271 एक्‍यूआई पाया गया। यह भी खराब स्थिति मानी जाती है। आगरा के सेक्‍टर 3 बी आवास विकास कालोनी क्षेत्र में 198, बरेली के राजेन्‍द्र नगर में 105, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 112, प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू एनआईटी क्षेत्र में 176 और वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में 97 एक्‍यूआई पाया गया। 

सोमवार सुबह 8 बजे यूपी के विभिन्न जिलों में दर्ज एक्यूआई

शहरस्थानAQIहवा कैसी है
आगरामनोहरपुर95ठीक है
 रोहता95ठीक है
 संजय पैलेस160अच्‍छी नहीं है
 आवास विकास कॉलोनी198अच्‍छी नहीं है
 शाहजहां गार्डेन157अच्‍छी नहीं है
 शास्त्रीपुरम80ठीक है
बागपतकलेक्टर ऑफिसडाटा नहीं है 
 सरदार पटेल इंटर कॉलेजडाटा नहीं है 
बरेलीसिविल लाइंसडाटा नहीं है 
 राजेंद्र नगर105अच्‍छी नहीं है
बुलंदशहरयमुनापुरम251खराब है
फिरोजाबादनगला भाऊ100ठीक है
 विभब नगर100ठीक है
गाजियाबादइंदिरापुरम232खराब है
 लोनी271खराब है
 संजय नगर262खराब है
 वसुंधरा266खराब है
गोरखपुरमदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय112अच्छी नहीं है
ग्रेटर नोएडानॉलेज पार्क 3305बहुत खराब है
 नॉलेज पार्क 5275खराब है
हापुड़आनंद विहार173अच्‍छी नहीं है
झांसीशिवाजी नगर132अच्‍छी नहीं है
कानपुरकिदवई नगर298खराब है
 आईआईटीडाटा नहीं है  
 कल्याणपुर297खराब है
 नेहरू नगर309बहुत खराब है 
खुर्जाकालिंदी कुंज119अच्‍छी नहीं है
लखनऊआंबेडकर यूनिवर्सिटी203खराब है
 सेंट्रल स्कूल174अच्‍छी नहीं है
 गोमती नगर153अच्‍छी नहीं है
 कुकरैल125अच्‍छी नहीं है
 लालबाग200अच्‍छी नहीं है
 तालकटोरा267खराब है
मेरठगंगा नगर249खराब है
 जय भीम नगर273खराब है
 पल्लवपुरम234खराब है
मुरादाबादबुद्धि विहार160अच्‍छी नहीं है
 इको हर्बल पार्क100ठीक है
 रोजगार कार्यालय144अच्छी नहीं है
 जिगर कॉलोनी116अच्‍छी नहीं है
 कांशीराम नगर200अच्छी नहीं है
 लाजपत नगरडाटा नहीं है 
 ट्रांसपोर्ट नगर159अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगरनई मंडी262खराब है
नोएडासेक्टर 125221खराब है
 सेक्टर 62डाटा नहीं है  
 सेक्टर 1233खराब है
 सेक्टर 116270खराब है 
प्रयागराजझूंसी123अच्‍छी नहीं है
 मोतीलाल नेहरू एनआईटी176अच्‍छी नहीं है
 नगर निगम158अच्‍छी नहीं है
वाराणसीअर्दली बाजार81ठीक है
 भेलपुर97ठीक है
 बीएचयू76ठीक है
 मलदहिया94ठीक है
वृंदावनओमेक्स इटर्निटी156अच्‍छी नहीं है
नोट- AQI केकिस रेंज का आपके लिए क्या मतलब हैनीचे का टेबलचेक कर लें
AQI का रेंजहवा का हालस्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50अच्छी हैबहुत कम असर
51-100ठीक हैसंवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200अच्छी नहीं हैफेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400बहुत खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500खतरनाक हैस्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा बीमार पड़ सकते हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com