प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीटिंग रिट्रीट समारोह के प्रस्तुतिकर्ताओं की बृहस्पतिवार को प्रशंसा की। विजय चौक पर आयोजित समारोह का मुख्य विषय ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्षपूरे होना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की। राष्ट्रपति एक पारंपरिक बग्गी में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बीटिंग रिट्रीट 2026 में आर्मी मिलिट्री बैंड द्वारा प्रस्तुत धुनें उत्कृष्ट थीं। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर, वंदे मातरम के 150 वर्ष, भारत की नारी शक्ति को क्रिकेट में मिली सफलता, साथ ही अश्विनी ड्रोन, भैरव बटालियन और प्राचीन गरुड़ व्यूह युद्ध संरचना को सम्मान देने वाली प्रस्तुतियां भी उतनी ही शानदार थीं। मोदी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा तैयार की गई विविध प्रस्तुति ऊर्जा से भरपूर थीं और देश की रक्षा करने वालों के प्रति गर्व की भावना को दर्शाती हैं। उन्होंने नौसेना बैंड के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की और कहा कि वह वाकई शानदार था। प्रधानमंत्री ने कहा, “बीटिंग रिट्रीट 2026 में वायुसेना बैंड का प्रदर्शन असाधारण था। उन्होंने ब्रेव वॉरियर , ट्वाइलाइट, अलर्ट (पोस्ट हॉर्न गैलप) और फ्लाइंग स्टार का प्रदर्शन किया। सिंदूर फॉर्मेशन शानदार था।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal