Friday , January 30 2026

दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, लखनऊ हवाई अड्डों को ‘Wings India 2026’ में पुरस्कार मिला

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा आयोजित विंग्स इंडिया 2026 पुरस्कारों में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया, जबकि एअर इंडिया को घरेलू सेवा (कनेक्टिविटी) श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ चुना गया। ये पुरस्कार केंद्रीय मंत्री के. राम मोहन नायडू द्वारा प्रदान किए गए। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 25 मिलियन से अधिक वार्षिक यात्रियों (एमपीपीए) की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया, पुणे हवाई अड्डे ने 10-25 मिलियन एमपीपीए श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 5-10 मिलियन एमपीपीए श्रेणी में सम्मानित किया गया। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड को सर्वश्रेष्ठ विमानन सेवा प्रदाता का पुरस्कार दिया गया, जबकि कार्गो सेवाओं की श्रेणी में एअर इंडिया लिमिटेड और डब्ल्यूएफएस (बेंगलुरु) प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से पुरस्कार जीता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com