शहीद पथ पर सर्विस रोड से बिजनौर अंडरपास के पास 464 लाख रुपये से रैंप बनाया जाएगा। रायबरेली रोड पर उतरेठिया चौराहे से शहीद पथ सर्विस रोड होते हुए लोग सीधे शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे। इससे पीजीआई के आस-पास रहने वाले लाखों लोगों को एयरपोर्ट या कानपुर रोड पहुंचने में आसानी होगी। लखनऊ बिजनौर मार्ग अंडरपास के पास रैम्प का निर्माण लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड लखनऊ कराएगा। दरअसल पीजीआई, उतरेठिया, साउथ सिटी, एल्डिको काॅलोनी और आस-पास के निवासियों के लिए कानपुर रोड और एयरपोर्ट जाने के लिए शहीद पथ पर चढ़ने की व्यवस्था नहीं थी। लोग किसी तरह बिजनौर रोड तिराहे के पास सर्विस लेन से उतरने के लिए बने मार्ग पर उल्टा चलकर शहीद पथ पर चढ़ते थे। इससे शाम के समय क्षेत्र में जाम की गंभीर समस्या रहती है। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की मांग पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने यह प्रस्ताव शासन को भेजा था। शहीद पथ पर चढ़ने के लिए रैम्प बन जाने से क्षेत्रीय निवासियों की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस निर्णय का स्वागत करते हुए साउथ सिटी नागरिक कल्याण एवं विकास संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार वाही और कर्नल सत्येंद्र सिंह ने प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal