Thursday , January 29 2026

Acne और दाग-धब्बों की छुट्टी! रोज रात पिएं ये देसी ड्रिंक, मिलेगी Flawless Glowing Skin

ग्लोइंग स्किन के लिए हम तमाम ट्रिक्स को जरुर अपनाते हैं, तो कभी महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। क्योंकि खिला हुआ, बेदाग और गुलाबी चेहरा हर किसी को काफी पसंद होता है। कई बार तो पार्लर जाकर ट्रीटमेंट कराते हैं, महिलाएं चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं कोई बार ज्यादा पैसे तक खर्च कर देती हैं, हालांकि फिर भी रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं।  खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाने के लिए स्किन केयर काफी नहीं है, बल्कि शरीर का अंदर से डिटॉक्स होना बहुत जरुरी है। अक्सर शरीर में टॉक्सिंस जमा हो जाते हैं, तो इसका असर हमारी स्किन पर भी नजर आता है। ऐसे में अगर आप बेदाग और चमकदार चेहरा पाना चाहती हैं, तो आपको इस देसी ड्रिंक को पानी चाहिए। किचन में रखी हुई 1 चीज को पानी में मिलाकर पीने से आपको कुछ हफ्तों में अपनी स्किन में फर्क दिख सकता है। 

पानी में डालकर पिएं लौंग, मिल सकती है ग्लास स्किन

 – एक्सपर्ट ने बताया है कि यदि आप कुछ हफ्तों तक लौंग का पानी पिएंगी, तो आपकी स्किन बेहतर होती है। लौंग का पानी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। ये ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है।

– लौंग का पानी शरीर को अंदर से साफ करने में सहायक माना जाता है। यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है, जिससे खाना सही तरह से पचता है और पेट से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं। जब डाइजेशन ठीक रहता है और गट हेल्थ बेहतर होती है,तो इसका सकारात्मक असर त्वचा पर भी दिखता है। नियमित रूप से लौंग का पानी पीने से चेहरे पर मुंहासों की समस्या कम हो सकती है और त्वचा साफ व स्वस्थ नजर आती है।

 – लौंग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये हार्मोनल ब्रेआउट्स और रेडनेस को कम करती है।

 – लौंग का पानी पीने से खून साफ होता है और इसके सेवन से चेहरे की रंगत सुधार होती है। 

 – लौंग के एंटी-बैक्टीरियल औप एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करते हैं। इसके सेवन से दाग-धब्बे हल्के होते हैं।

 – इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं और जलन को कम करते हैं। 

कैसे तैयार करें लौंग का पानी?

  – सबसे पहले 1 कप पानी को उबालें।

  – इसमें 2-3 लौंग डालें

  – अब इसे 5 मिनट के लिए ढककर रख दें।

 – इसे सोने से पहले पिएं।

  – आपको कुछ हफ्तों में असर दिखने लगेगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com