Saturday , January 17 2026

Jaffna का कायाकल्प! Sri Lanka के KKS बंदरगाह के लिए भारत देगा 500 करोड़ डॉलर की मदद, राष्ट्रपति दिसानायके ने किया बड़ा एलान

भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने जाफना के कंकेसंथुरई (KKS) बंदरगाह के आधुनिकीकरण के लिए भारत की ओर से मिलने वाली बड़ी सहायता की घोषणा की है। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने शुक्रवार को कहा कि उत्तरी श्रीलंका के जाफना जिले में स्थित कंकेसंथुरई (केकेएस) बंदरगाह के नवीनीकरण के लिए भारत ने छह करोड़ अमेरिकी डॉलर उपलब्ध कराने पर सहमति जताई है। दिसानायके ने जाफना के पास एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते समय इस संबंध में घोषणा की। जाफना, अल्पसंख्यक तमिल समुदाय की सांस्कृतिक राजधानी है। उन्होंने कहा कि जाफना जिले में खूबसूरत तटरेखा और कई आकर्षणों के कारण पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं।
भारत की ₹500 करोड़ (60 मिलियन डॉलर) की मदद
राष्ट्रपति दिसानायके ने जाफना में आयोजित एक कार्यक्रम में स्पष्ट किया कि भारत सरकार ने KKS बंदरगाह के नवीनीकरण के लिए 6 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 500 करोड़ रुपये) का अनुदान देने पर सहमति जताई है।
उद्देश्य: इस सहायता का प्राथमिक लक्ष्य बंदरगाह की बुनियादी सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना है।
विकास योजना: इसमें बंदरगाह की गहराई बढ़ाना (ड्रेजिंग), नए ब्रेकवाटर का निर्माण और जहाजों की आवाजाही के लिए आधुनिक टर्मिनल बनाना शामिल है।
पर्यटन को बढ़ावा: जाफना की खूबसूरत तटरेखा को देखते हुए, इस बंदरगाह के विकसित होने से भारत और श्रीलंका के बीच फेरी सेवा (Ferry Service) और क्रूज पर्यटन को नई मजबूती मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com