Friday , January 16 2026

अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई

जनपद में गुरुवार से 21 जनवरी तक अनफिट स्कूली वाहनों और एक्सप्रेसवे व नेशनल हाईवे पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ सात दिन का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों द्वारा स्कूलों की स्कूली बसें, अनुबंधित बसें और अन्य छोटे वाहनों की सघन जांच की जाएगी। जांच में वाहनों की फिटनेस, परमिट, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर, निर्धारित क्षमता और अन्य सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया जाएगा। मानकों को पूरा न करने वाले या जिनकी फिटनेस या परमिट समाप्त हो, उनके खिलाफ चालान और थानों में निरुद्ध करने की कार्रवाई की जाएगी। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रभात पाण्डेय ने विद्यालय संचालकों से अपने वाहनों की समय रहते जांच कराने और दुरुस्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों का चालान कर तत्काल हटवाया जाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com