Akhanda 2 OTT Release Reactions
टॉलीवुड सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण (NBK) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2: तांडवम’ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, फिल्म ने 9 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अपनी स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है। थिएटर्स में औसत प्रदर्शन के बाद, अब ओटीटी दर्शकों की निगाहें इस ‘मास एंटरटेनर’ पर टिकी हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘अखंडा 2’ में बालकृष्ण एक बार फिर अघोरी अखंडा रुद्र सिकंदर अघोरा के शक्तिशाली अवतार में लौटे हैं। इस बार कहानी महाकुंभ मेले के दौरान होने वाले एक जैविक युद्ध (Biowarfare) की साजिश और सनातन धर्म की रक्षा के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ‘बजरंगी भाईजान’ फेम हर्षाली मल्होत्रा ने एक जीनियस वैज्ञानिक (जननी) का किरदार निभाया है, जो फिल्म का मुख्य केंद्र है।
फ़िल्म ने काफ़ी चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफ़िस पर इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब जब फ़िल्म OTT दिग्गज पर रिलीज़ हुई है, तो सोशल मीडिया पर रिएक्शन तो आना ही था। आइए देखते हैं कि X यूज़र्स का फ़िल्म के बारे में क्या कहना है।
X यूज़र्स ने अखंडा 2 फ़िल्म पर रिएक्शन दिया
ऐसा लगता है कि अखंडा 2 OTT दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रही है। एक यूज़र ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ‘जब मैं जन नायकन की रिलीज़ में देरी से परेशान था, तो मैंने नेटफ़्लिक्स पर अखंडा 2 देखी। कुछ कमियों के साथ एक ठीक-ठाक फ़िल्म, मुझे कहना होगा।’ एक और X पोस्ट में लिखा था, ‘यह कैसी फ़िल्म है। बिल्कुल दिमाग लगाने की ज़रूरत नहीं!’
जिन लोगों को नहीं पता, 7 जनवरी को मेकर्स ने अखंडा 2 की OTT स्ट्रीमिंग डेट अनाउंस की थी। यह फ़िल्म 9 जनवरी से नेटफ़्लिक्स पर तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है।
अखंडा 2 का बजट और कलेक्शन
अखंडा 2 ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफ़िस पर 123.5 करोड़ रुपये कमाए। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदामुरी बालकृष्ण स्टारर यह फ़िल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। अब यह देखना बाकी है कि OTT पर व्यूअरशिप के मामले में फ़िल्म कैसा प्रदर्शन करती है।
यह ध्यान देने वाली बात है कि इस फ़िल्म का पहला भाग, अखंडा, Jio Hotstar पर उपलब्ध है, लेकिन दूसरा भाग नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।
फ़िल्म के बारे में और डिटेल्स
मेकर्स के अनुसार, अखंडा 2 एक दिल को छू लेने वाली यात्रा है, जो प्रगति की तलाश में बचपन की मासूमियत, प्राकृतिक दुनिया और आध्यात्मिक विश्वास के बीच एक कड़ी जोड़ती है।
बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित इस एक्शन-एडवेंचर फ़िल्म में नंदामुरी बालकृष्ण के साथ हर्षाली मल्होत्रा, संयुक्ता, सस्वता चटर्जी, प्रज्ञा जायसवाल और तरुण खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal