Sunday , January 11 2026

6 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग अगले माह, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, कहा- यूपी में इंडस्ट्री फर्स्ट, इन्वेस्टर्स फर्स्ट का मंत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “इंडस्ट्री फर्स्ट, इन्वेस्टर्स फर्स्ट” के दृष्टिकोण से निवेशकों का पसंदीदा स्थल यूपी बन चुका है। उन्होंने घोषणा की कि अगले महीने 6 लाख करोड़ रुपये के अन्य निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग की जाएगी। जबकि पांच लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव अभी पाइपलाइन में और हैं, जिनकी ग्राउंड ब्रेकिंग भी जल्द कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारी उद्योग व इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी और अपने मंत्रियों के साथ अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट का भ्रमण भी किया। कार्यक्रम में योगी ने पीएम मोदी के विजन-2047 का जिक्र करते हुए कहा कि हर देशवासी ने भारत को विकसित-आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। पिछले 8-9 वर्ष में यूपी में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए। इसमें से 15 लाख करोड़ के प्रस्ताव की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। अगले महीने छह लाख करोड़ के अन्य निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग की जाएगी। पांच लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव अभी पाइपलाइन में और हैं, जिनकी यूपी में ग्राउंड ब्रेकिंग कराई जाएगी। इस अवसर पर अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि एमडी-सीईओ शेनू अग्रवाल ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक राजेश्वर सिंह, स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन के सीईओ मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।
उत्पादन क्षमता बढ़ाना है 5000 यूनिट प्रतिवर्ष
योगी ने कहा कि अशोक लेलैंड की इस इकाई की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता अभी 2500 यूनिट प्रति वर्ष है। इसे चरणबद्ध ढंग से 5000 यूनिट प्रतिवर्ष तक बढ़ाना है। इसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए नौकरी व रोजगार की संभावनाएं भी विकसित हुई हैं।
देश की जीडीपी में 9.5 प्रतिशत का योगदान कर रहा यूपी
सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश की जीडीपी में 9.5 प्रतिशत का योगदान कर रहा है। यूपी की जीएसडीपी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 36 लाख करोड़ की हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के रूप में बदलने को कहा है तो हमने भी लक्ष्य तय किया है कि 2029-30 में यूपी वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com