Thursday , January 8 2026

लखनऊ के बालकों और बालिकाओं ने दर्ज की जीत, प्रदेश का नाम किया रौशन

देहरादून स्थित हिमाद्री आइस रिंग में पिछले चार दिनों तक आयोजित प्रथम उत्तर प्रदेश बैंडी चैंपियनशिप में लखनऊ की अंडर-14 बालक एवं बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में खिताब जीतकर प्रदेश में अपना परचम लहराया। फाइनल मुकाबले में बालिका वर्ग में लखनऊ टीम ने गाजियाबाद को 2-0 से पराजित किया। लखनऊ की ओर से स्टार खिलाड़ी शारिया खान ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए दोनों गोल दागे। इसके अलावा श्रव्या, अरु, इप्सिता, प्रियल और गोलकीपर धृति ने भी अपने बेहतरीन खेल कौशल से सभी को प्रभावित किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बालक वर्ग में भी लखनऊ टीम का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। रोमांचक फाइनल मुकाबले में लखनऊ ने मेरठ की टीम को 2-0 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टीम की ओर से हर्ष और आरुष ने एक-एक गोल किया। इसके अलावा आरुष, हर्ष, सात्विक, विख्यात, अमय, शिवांग, अचिंत्य और वंश ने शानदार तालमेल और अनुशासित खेल भावना का परिचय देते हुए टीम को जीत दिलाई। लखनऊ की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रेसिडेंट प्रशांत पाण्डेय, मनोज वर्मा, हसीब खान, प्रकाश मिश्र, आदित्य बाजपेई, डॉ. अभय सिंह, सविता सिंह, सुनील शुक्ला, मनीष वर्मा, लक्ष्मी और विकास वर्मा ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com