अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने ‘कैपिटल हिल’ (संसद भवन परिसर) में स्पीकर माइक जॉनसन से मुलाकात की और पहलगाम हमले के बाद भारत के आतंकवाद रोधी प्रयासों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। जॉनसन से मुलाकात के बाद क्वात्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज ‘कैपिटल हिल’ में स्पीकर माइक जॉनसन से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के वास्ते उनके समर्थन के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।’’ क्वात्रा ने कहा कि उन्होंने अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के आतंकवाद रोधी प्रयासों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए जॉनसन को धन्यवाद दिया। भारतीय राजदूत ने वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी को रक्षा एवं सुरक्षा, तेल एवं गैस व्यापार, एआई (कृत्रिम मेधा) सहित प्रौद्योगिकी में साझेदारी के प्रमुख क्षेत्रों के साथ-साथ निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते की दिशा में काम करने के दोनों देशों के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। क्वात्रा ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ में हो रहे अत्याधुनिक शोध कार्यों को देखने के लिए न्यूयॉर्क के वेस्टचेस्टर स्थित ‘आईबीएम थॉमस जे. वाटसन रिसर्च सेंटर थिंक लैब’ भी गए थे। उन्होंने कहा कि भारत में आईबीएम के विस्तार और राष्ट्रीय क्वांटम मिशन पर चर्चा हुई, इस मिशन के तहत भारत विश्वस्तरीय अनुसंधान सहयोग और समर्पित नवाचार केंद्र स्थापित करने के लिए ठोस कदम उठा रहा है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal