बड़ा इमामबाड़ा घूमने के लिए जल्द ही ऑनलाइन टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए परिसर में टच स्क्रीन टिकट कियोस्क भी लगाए जाएंगे। बुधवार को ये जानकारी जिलाधिकारी विशाख जी ने हुसैनाबाद स्थित बड़े इमामबाड़े के निरीक्षण के दौरान दी। जिलाधिकारी ने बताया कि इंडियन बैंक के माध्यम से ऑनलाइन टिकटिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके अलावा इमामबाड़ा के द्वितीय गेट के पीछे नींबू पार्क की ओर खाली भूमि को पार्किंग स्थल एवं शौचालय कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने परिसर के सभी स्थलों पर एक समान कलर कोडिंग एवं यूनिफार्म फॉर्मेट में साइनेज लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य परिसर के लॉन में आमजन की सुविधा के लिए बेंच लगाएं और शौचालयों की सफाई के लिए दो सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए। मुख्य गेट पर खाली दुकानों में दोनों ओर एक-एक टिकट कियोस्क और एक गाइड फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जाए। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी महेंद्रपाल सिंह, नायब तहसीलदार कीरत सिंह, एएसआई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इमामबाड़ा के मुख्य गेट के भीतर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान मुख्य गेट के भीतर कई दोपहिया वाहन पार्क मिले। जिस पर उन्होंने मुख्य गेट के भीतर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित करने के अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर से सभी निष्प्रयोज्य सामग्री हटाई जाए। द्वितीय गेट के अंदर स्थित लॉन में गंदगी पाए जाने पर एक सप्ताह में पूरे परिसर में सफाई कराने के साथ मुख्य परिसर के दोनों लॉन का सौंदर्यीकरण कराने के लिए निर्देशित किया।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal