Thursday , January 8 2026

दमदार प्रदर्शन कर सिंड्रा, पैंथर्स, ईगल और द्रोण अकादमी की जीत, खिलाड़ियों का जोश हाई

21वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में एसएमआर क्रिकेट अकादमी, सेंट एंस क्रिकेट अकादमी, सिंड्रा क्रिकेट क्लब, पैंथर्स क्रिकेट अकादमी, ईगल क्रिकेट क्लब और द्रोण क्रिकेट अकादमी ने अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल किए। केबीआर क्रिकेट ग्राउंड पर एसएमआर क्रिकेट अकादमी ने गियर क्रिकेट क्लब को 227 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएमआर ने 29 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। जवाब में गियर क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 64 रनों पर सिमट गई। विजेता टीम की ओर से अर्जुन यादव ने 70, आदर्श वर्मा ने 52 और सत्यम यादव ने 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। प्ले एंड फिट मैदान पर खेले गए मुकाबले में सेंट एंस क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल को नौ विकेट से शिकस्त दी। लखनऊ हॉस्टल की टीम 101 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट एंस ने एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विजयी टीम की ओर से रेहान खान ने तीन विकेट लिए, जबकि राज मिश्रा, कुशाग्र कपूर और वंश सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। सिंड्रा क्रिकेट मैदान पर सिंड्रा क्रिकेट क्लब ने कल्याणपुर स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से पराजित किया। कल्याणपुर स्ट्राइकर्स ने 160 रन बनाए, जिसके जवाब में सिंड्रा क्लब ने दो विकेट खोकर 164 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। विजयी टीम से आयुष मिश्रा ने चार विकेट झटके और 62 रनों की शानदार पारी खेली। ब्लेज विलो गोसाईगंज मैदान पर पैंथर्स क्रिकेट अकादमी ने केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब को 303 रनों के विशाल अंतर से हराया। पैंथर्स ने चार विकेट पर 354 रन बनाए। जवाब में केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब की टीम 15.3 ओवर में मात्र 57 रनों पर ढेर हो गई। पैंथर्स की ओर से राजवीर सिंह ने 76 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से 174 रनों की तूफानी पारी खेली। सीएसएस ग्राउंड पर ईगल क्रिकेट क्लब ने यूपी रेंजर्स क्लब को पांच विकेट से पराजित किया। यूपी रेंजर्स ने 121 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ईगल क्लब ने पांच विकेट खोकर जीत दर्ज की। विजयी टीम से हरफनमौला शोभित सैनी ने तीन विकेट लिए और नाबाद 27 रन बनाए। सूर्या ग्राउंड पर द्रोण क्रिकेट अकादमी ने स्टार मांटेसरी क्रिकेट क्लब को 56 रनों से हराया। द्रोण अकादमी ने 206 रन बनाए। जवाब में स्टार मांटेसरी क्रिकेट क्लब की टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। विजयी टीम की ओर से प्रवीण यादव ने पांच विकेट चटकाए, जबकि अजय राजभन ने 96 रनों की शानदार पारी खेली।
इंडियन इलेवन की जीत में चमके मयंक
टॉस ग्राउंड पर बी डिवीजन के मुकाबले में इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से पराजित किया। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने 138 रन बनाए। जवाब में इंडियन इलेवन ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजयी टीम की ओर से मयंक दुबे ने एक विकेट लेने के साथ नाबाद 58 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com