Saturday , December 27 2025

5 रुपये में गरम भोजन, CM रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग और पीतमपुरा में अटल कैंटीन का किया उद्घाटन

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग और पीतमपुरा क्षेत्र में अटल कैंटीन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कैंटीन में आए लोगों से आत्मीय मुलाकात की और खुद भी भोजन किया। अटल कैंटीन के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने एक गरीब अम्मा को अपने हाथों से भोजन कराया। सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग के अटल कैंटीन में भोजन किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर कीं। तस्वीर में मुख्यमंत्री खाने की टोकन लेती नजर आईं। एक अन्य फोटो में वो भोजन लेते हुए नजर आ रही हैं. वहीं एक में मुख्यमंत्री, प्रवीण खंडेलवाल के साथ भोजन करती दिख रही हैं। उन्होंने लिखा कि शालीमार बाग में आज अटल कैंटीन का शुभारंभ किया और भोजन भी किया। अटल कैंटीन में मात्र 5 रुपए में गरम और पौष्टिक भोजन उपलब्ध है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के अंत्योदय के विचार से प्रेरित यह पहल दिल्ली के निर्माण और संचालन में जुटे हमारे मेहनतकश भाइयों और बहनों के लिए सम्मान और सहारा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com