वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 13 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल नीलामी सूची में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। बीसीसीआई ने 24-25 नवंबर को जेद्दाह में होने वाली आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए 574 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें वैभव ने 491वें स्थान पर जगह बनाई है।
बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने जनवरी 2024 में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया और अपनी प्रतिभा से क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा। हालांकि, उनके फर्स्ट-क्लास आंकड़े अभी बड़े नहीं दिखते — पांच मैचों में 10 पारियों में 100 रन, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 41 रहा — लेकिन उनका आत्मविश्वास और तकनीक उन्हें खास बनाती है।
सितंबर-अक्टूबर में भारत U19 और ऑस्ट्रेलिया U19 के बीच हुई यूथ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार शतक लगाया, जो उनकी परिपक्वता और बड़े मंच के लिए तैयार होने का संकेत था। वैभव भारत की U19 एशिया कप टीम का भी हिस्सा हैं, जिसमें भारत अपना अभियान 30 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगा।
महत्वपूर्ण छूट
इस बार की नीलामी सूची से जोफ्रा आर्चर और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े नाम गायब हैं। जोफ्रा आर्चर को किसी फ्रैंचाइज़ी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, जबकि पुजारा भी इस सूची में शामिल नहीं किए गए।
वैभव सूर्यवंशी का चयन इस बात का संकेत है कि आईपीएल फ्रैंचाइज़ी अब आंकड़ों से परे जाकर नई और अनगढ़ प्रतिभाओं को मौका दे रही हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal