Thursday , December 5 2024

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरी उम्मीदवारों की सूची, नागपुर साउथ से गिरिश पांडेव को मिलेगा टिकट

कांग्रेस ने शनिवार को 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। यह सूची कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद आई है। कांग्रेस ने नागपुर दक्षिण सीट के लिए गिरिश कृष्णराव पांडेव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह सीट कांग्रेस और शिवसेना (UBT) के बीच विवाद का विषय बनी हुई थी, जो अंततः कांग्रेस को मिली।

पहली सूची में कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जबकि अब कुल 71 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं। पहली सूची में कांग्रेस ने अपने 25 मौजूदा विधायकों को ही दोबारा टिकट दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शुक्रवार को CEC बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “महाविकास अघाड़ी (MVA) संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रही है और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। हम महाराष्ट्र के लोगों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि MVA महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी। लोग मौजूदा भ्रष्ट सरकार को बाहर फेंकने के लिए तैयार हैं।”

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि MVA विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा। MVA की जीत को लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, “हम आगामी विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

कांग्रेस की दूसरी सूची में मुंबई की तीन सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। गणेश कुमार यादव सायन-कोलीवाड़ा से, यशवंत सिंह चारकोप से और कालू बधेलिया कांदिवली पूर्व सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, नागपुर दक्षिण और कामठी सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, जहां कांग्रेस और शिवसेना (UBT) के बीच टकराव था। कांग्रेस ने नागपुर दक्षिण से गिरिश पांडेव और कामठी से सुरेश भोयर को मैदान में उतारा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com