Wednesday , January 22 2025

“संजू सैमसन का विस्फोटक शतक, भारत ने बांग्लादेश को मात देकर किया सीरीज का क्लीन स्वीप!”

हैदराबाद: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे और अंतिम टी20I मैच में संजू सैमसन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत को एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दिलाई। सैमसन ने अपने करियर का पहला टी20I शतक लगाते हुए साबित किया कि वह भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हो सकते हैं।

भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए सैमसन ने बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया और अपनी मंशा शुरू से ही स्पष्ट कर दी। भले ही भारत ने शुरुआत में अभिषेक शर्मा का विकेट सिर्फ 4 रन पर खो दिया, लेकिन सैमसन ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और आक्रामक स्ट्रोकप्ले का अद्भुत प्रदर्शन किया। पहले ओवर से ही उन्होंने गेंद को खूबसूरती से टाइम किया और स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया।

आठवें ओवर में एक खास शॉट ने दर्शकों और कमेंटेटरों को हैरान कर दिया। मुस्तफिजुर रहमान की एक शॉर्ट-पिच गेंद को सैमसन ने बैकफुट पर जाकर कवर के ऊपर से छक्का मार दिया। यह शॉट न केवल उनकी ताकत का, बल्कि उनकी तकनीक का भी अद्भुत उदाहरण था, जिससे यह साफ हो गया कि सैमसन कुछ खास करने के मूड में थे।

जब सैमसन ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, तब असली तबाही शुरू हुई। उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना शुरू किया, खासकर 10वें ओवर में, जिसे रिशाद हुसैन ने डाला था। सैमसन ने उस ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े, जिससे बांग्लादेश के खिलाड़ी हिल गए और भारत ने मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना ली। उनके इस तेज़तर्रार अर्धशतक को उन्होंने जल्द ही एक ऐतिहासिक शतक में तब्दील कर दिया।

सैमसन ने अपना शतक सिर्फ 40 गेंदों में पूरा किया, जो टी20I में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज़ शतक है। उन्होंने 47 गेंदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 236.14 की स्ट्राइक रेट थी। उनकी इस पारी में 11 चौके और 8 बड़े छक्के शामिल थे, जिससे उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया।

सैमसन की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 297/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टी20I में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच जिताऊ प्रदर्शन ने भारत को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप दिलाया और टीम ने एक शानदार अंत किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com