बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि भारत इस मुकाबले में तीन तेज़ गेंदबाज़ों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के साथ उतरा है। भारत लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में वापसी कर रहा है, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। यह टेस्ट सीरीज चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हो रही है, जो भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन के रास्ते का शुरुआती चरण है।
बांग्लादेश, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक 2-0 से जीत दर्ज की थी, भारत के खिलाफ आत्मविश्वास से भरा होगा। हालांकि, भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों में एक बेहद मुश्किल प्रतिद्वंद्वी साबित होती है। भारत ने 2013 से अब तक घरेलू मैदान पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती हैं और इस दौरान केवल चार टेस्ट मैच हारे हैं। बांग्लादेश ने अभी तक भारत के खिलाफ कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है; दोनों देशों के बीच खेले गए 13 टेस्ट मैचों में से 11 भारत ने जीते हैं और दो ड्रॉ रहे हैं।
भारत इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के तौर पर देख सकता है। वहीं, बांग्लादेश की टीम को अपनी स्पिन गेंदबाजी की ताकत पर भरोसा है, लेकिन चेन्नई की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में तेज़ गेंदबाज भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।