Thursday , September 19 2024

हलवाई की सीक्रेट रेसिपी से घर पर बनाएं मूंग दाल की खस्ता कचौड़ी

नाश्ता हो या फिर शाम को लगने वाली हल्की-फुल्की भूख, मूंग दाल की कचौड़ी एक बेहतरीन विकल्प है। यह न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि पौष्टिक भी होती है। खस्ता और कुरकुरी कचौड़ी के अंदर मसालों में लिपटी मूंग दाल का स्वाद हर किसी को पसंद आता है। बस कुछ ही चीजों की मदद और थोड़ी-सी मेहनत से आप घर पर ही बाजार जैसी स्वादिष्ट कचौड़ी बना सकते हैं और दही, चटनी या सॉस के साथ इसे सर्व कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की हलवाई स्पेशल रेसिपी।

मूंग दाल की कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री

स्टफिंग बनाने के लिए

1/2 कप- मूंग दाल (रात भर भिगोई हुई)

1/2 टीस्पून- जीरा

1/4 टीस्पून- हींग

1/4 टीस्पून- हल्दी पाउडर

1 टीस्पून- धनिया पाउडर

1 टीस्पून- लाल मिर्च पाउडर

1/2 टीस्पून- गरम मसाला

1/4 टीस्पून- अमचूर पाउडर

नमक- स्वादानुसार

तेल- तलने के लिए

कचौड़ी का आटा

2 कप- मैदा

1/2 टीस्पून- नमक

1/4 टीस्पून- अजवाइन

2 टेबलस्पून- घी

पानी- आवश्यकतानुसार

मूंग दाल की कचौड़ी बनाने की विधि

स्टफिंग बनाने के लिए

भिगोई हुई मूंग दाल को कुकर में डालकर 2-3 सीटी लगा लें।

कुकर का प्रेशर कम होने के बाद दाल को मिक्सर में पीस लें।

एक पैन में तेल गरम करें और जीरा डालें।

हींग, हल्दी, धनिया, लाल मिर्च, गरम मसाला, अमचूर और नमक डालकर भूनें।

पिसी हुई दाल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

गैस बंद कर दें और स्टफिंग को ठंडा होने दें।

कचौड़ी का आटा

एक बड़े बर्तन में मैदा, नमक और अजवाइन डालकर मिलाएं।

गर्म घी डालकर हाथों से मसाले।

थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गूंध लें।

आटे को 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दें।

कचौड़ी बनाने का तरीका

आटे को छोटी-छोटी लोइयां बना लें।

प्रत्येक लोई को बेलन से पतला बेल लें।

बीच में दाल की स्टफिंग रखकर किनारों को मोड़कर गोल कर लें।

कड़ाही में तेल गरम करें और कचौड़ियों को सुनहरा होने तक तल लें।

फिर इसे दही, चटनी या आलू की सब्जी के साथ परोसें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com