Wednesday , January 22 2025

 तीसरे टेस्‍ट के लिए श्रीलंका ने किया प्‍लेइंग 11 का एलान, 2 प्‍लेयर्स की कर दी छुट्टी

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 2 टेस्‍ट जीतकर इंग्‍लैंड ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 सितंबर से केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा।

आखिर टेस्‍ट के लिए श्रीलंका ने अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान कर दिया है। श्रीलंका ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं। प्रभात जयसूर्या और निशान मदुष्का को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। उनकी जगह कुसल मेंडिस और विश्वा फर्नांडो को अंतिम 11 में शामिल किया गया है।

आखिरी टेस्‍ट के लिए श्रीलंका की प्‍लेइंग 11

दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, मिलन रथनायके, लाहिरू कुमारा, विश्व फर्नांडो, असिथा फर्नांडो।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

डेनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्‍तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ओली स्टोन, जोश हल, शोएब बशीर।

1. DIMUTH KARUNARATHNE

2. PATHUM NISSANKA

3. KUSAL MENDIS

4. ANGELO MATHEWS

5. DINESH CHANDIMAL

6. DHANANJAYA DE SILVA (Captain)

7. KAMINDU MENDIS

8. MILAN RATHNAYAKE

9. VISHWA FERNANDO

  1. LAHIRU KUMARA…— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 5, 2024

श्रीलंका टीम
निशान मदुष्का, दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा , कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, निसाला थरका।

इंग्‍लैंड की नजर क्‍लीन स्‍वीप पर
टेस्‍ट सीरीज की बात करें तो इंग्‍लैंड ने पहला मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज के दूसरे टेस्‍ट को इंग्‍लैंड ने 190 रन से जीता था। ऐसे में अब इंग्‍लैंड की कोशिश क्‍लीन स्‍वीप करने पर है। दूसरी ओर श्रीलंका के कप्‍तान धनंजय डी सिल्वा का प्रयास आखिरी टेस्‍ट जीतने का होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com