Tuesday , September 17 2024

66 करोड़ रुपये का टैक्स भरकर Virat Kohli बने नंबर-1 भारतीय क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेट के पोस्‍टर ब्‍वॉय विराट कोहली साल 2024 में सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने वाले खिलाड़ी बने। फॉर्चून इंडिया की लिस्‍ट के मुताबिक टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 चैंपियन कोहली ने 66 करोड़ रुपये का टैक्‍स चुकाया।

35 साल के कोहली भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने के मामले में पांचवें स्‍थान पर रहे। सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने के मामले में नंबर-1 से नंबर-4 तक क्रमश: शाहरुख खान, तमिल एक्‍टर विजय, सलमान खान और अमिताभ बच्‍चन रहे। शाहरुख ने 92 करोड़ रुपये, विजय ने 80 करोड़ रुपये, सलमान ने 75 करोड़ रुपये और बच्‍चन ने 71 करोड़ रुपये का टैक्‍स चुकाया।

सचिन-धोनी जैसे धुरंधरों का नाम लिस्‍ट में शामिल

31 मार्च 2024 को समाप्‍त हुए फाइनेंशियल ईयर में सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने वाले भारतीय खिलाड़‍ियों में पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी, मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्‍गजों का नाम शामिल है। धोनी ने 38 करोड़ रुपये का टैक्‍स चुकाया। वहीं, ‘क्रिकेट के भगवान’ माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये का टैक्‍स चुराया।

रोहित शर्मा का नाम लिस्‍ट से गायब

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्‍तान और बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी इस प्रतिष्ठित लिस्‍ट में शामिल हैं, जिन्‍होंने 23 करोड़ रुपये का टैक्‍स चुकाया। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (13 करोड़ रुपये) और विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (10 करोड़ रुपये) का नाम भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा का नाम लिस्‍ट से गायब रहा।

सबसे ज्‍यादा टैक्‍स चुकाने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज की लिस्‍ट

  1. शाहरुख खान – 92 करोड़ रुपये
  2. थालापति विजय – 80 करोड़ रुपये
  3. सलमान खान – 75 करोड़ रुपये
  4. अमिताभ बच्‍चन – 71 करोड़ रुपये
  5. विराट कोहली – 66 करोड़ रुपये
  6. अजय देवगन – 42 करोड़ रुपये
  7. एमएस धोनी – 38 करोड़ रुपये
  8. सचिन तेंदुलकर – 28 करोड़ रुपये
  9. ऋतिक रोशन – 28 करोड़ रुपये
  10. कपिल शर्मा – 26 करोड़ रुपये
  11. सौरव गांगुली – 23 करोड़ रुपये
  12. करीना कपूर – 20 करोड़ रुपये
  13. शाहिद कपूर – 14 करोड़ रुपये
  14. मोहनलाल – 14 करोड़ रुपये
  15. अल्‍लू अर्जुन – 14 करोड़ रुपये
  16. हार्दिक पांड्या – 13 करोड़ रुपये
  17. कियारा आडवाणी – 12 करोड़ रुपये
  18. कटरीना कैफ – 11 करोड़ रुपये
  19. पंकज त्रिपाठी – 11 करोड़ रुपये
  20. आमिर खान – 10 करोड़ रुपये
  21. ऋषभ पंत – 10 करोड़ रुपये

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com