बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में झटका लगा है। टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार अनुभवी खिलाड़ी मुश्फीकुर रहीम को चोट लग गई है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रहीम को ये चोट लगी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए।
पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मात दी थी। टीम की इस जीत में रहीम का अहम रोल रहा था। रहीम ने पहली पारी में शानदार 191 रन बना पाकिस्तानी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी और अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।
कंधे में लगी चोट
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था। दूसरे दिन मैच शुरू हुआ और पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। रहीम यूं तो विकेटकीपर हैं, लेकिन टेस्ट में ये जिम्मेदारी लिटन दास निभाते हैं इसलिए रहीम फील्डिंग कर रहे थे। वह मिड ऑन पर थे। तभी चौका रोकने की कोशिश में वह अपना कंधा चोटिल करा बैठे। उन्होंने फुल लैंग्थ डाइव मारी और उनका कंधा जोर से जमीन पर लगा जिससे वह चोटिल हो गए।
रहीम काफी दर्द में थे और फिर फिजियो उन्हें देखना आया। कुछ देर के बाद रहीम फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। वह फिर लौटकर नहीं आए।
ऐसा है दूसरे दिन का हाल
पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। कप्तान शान मसूद और सइम अयूब ने जरूर अर्धशतक जमाए। उन्होंने 69 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 57 रन बनाए। अयूब ने 110 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। बाबर आजम 77 गेंदों पर 31 रन ही बना सके।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal