Thursday , December 5 2024

यूपी: 11वीं की छात्रा को होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म

जौनपुर जिले की 11वीं की एक छात्रा को जबरन बाबतपुर स्थित होटल ले जाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर छात्रा को जान से मारने के साथ ही उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया।

घटना के संबंध में मंगलवार को छात्रा की तहरीर के आधार पर बड़ागांव थाने में अहरक गांव निवासी नसीम अली के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

16 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह जौनपुर जिले के मड़ियाहू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और 11वीं में पढ़ती है। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में उसके फूफा का घर है। वहां आने-जाने के दौरान नसीम अली से उसका परिचय हुआ। 19 अगस्त की सुबह 11 बजे वह अपने घर पर थी। तभी नसीम अली ने उसे फोन कर जमालापुर बुलाया।

इसके बाद उसे जबरन बाबतपुर स्थित संजय मोटेल्स होटल ले गया। वहां नसीम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर नसीम ने उसे मारापीटा और जातिसूचक गाली दी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि नसीम उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो रखा हुआ है।

इसे लेकर नसीम उससे पैसा मांगता था और न देने पर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता था। इस संबंध में बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम लगाई गई है। वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com