Friday , January 10 2025

वाराणसी: घर के अंदर पत्नी और दो किलोमीटर दूर खेत मिला पति का शव

वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत गुरवट ग्राम में मंगलवार की सुबह पति- पत्नी का संदिग्धावस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक तरफ जहां पत्नी का शव कमरे में मिला, वहीं दूसरी तरफ पति का शव घर से लगभग दो किलोमीटर दूर खेत में मिला।

यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार संतोष उर्फ राजू अपनी पत्नी आरती उर्फ रूपाली चैनपुर नेवादा अंबेडकरनगर के साथ गुरवट ग्राम में किराए के मकान मेंरहता था। दो महीने पहले पति- पत्नी घर गए थे और सोमवार को ही लौटे थे।

मंगलवार की भोर में कमरे से जलने की बदबू आने पर आरती के पिता बाबूलाल कमरे में गए तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। वहां आरती का शव बिस्तर पर पड़ा था। आसपास सारा सामान जला हुआ था। वहीं कमरे से लगभग दो किलोमीटर दूर खेत में संतोष का शव पड़ा हुआ मिला।

संतोष के गले पर रस्सी का निशान मिला। सूचना मिलते ही डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी टी सरवन, एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी थाना प्रभारी चोलापुर ईश्वर दयाल दुबे मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com