Friday , April 18 2025

बिहार के इन जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

बिहार की राजधानी पटना में मानसून लगातार सक्रिय है। पटना समेत कई जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं इस दौरान मेघ गर्जन न वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 9 और 10 अगस्त को राजधानी पटना समेत औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग द्वारा पटना, बक्सर, आरा, रोहतास, नवादा और कैमूर, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार और मुंगेर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे से राजधानी पटना समेत कई जिलों में रुक रुककर बारिश हो रही है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का ट्रफ लाइन पाकिस्तान से मध्य राजस्थान, मध्य यूपी, पूर्वी बिहार, झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रहा है। इसलिए इसका असर बिहार में भी दिख रहा है।

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की सक्रियता के कारण राज्य में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 27 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रह सकता है। शनिवार यानि 10 अगस्त को भी यही तापमान में गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है जबकि रविवार यानि 11 अगस्त को अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com