Thursday , December 5 2024

यूपी: कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर कसी कमर, सभी दस जिलों में तैनात होंगे प्रभारी

प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी तैयारी तेज कर दी है। फिलहाल पार्टी सपा के साथ गठबंधन में उपचुनाव लड़ेगी। इससे पहले तैयारियों को गति देने के लिए सभी दस जिलों में प्रभारी तैनात किए जाएंगे। दूसरी तरफ लोगों को पार्टी से जोड़ने और उनको जागृत करने के लिए प्रदेश भर में प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी अलग-अलग रात्रि प्रवास करेंगे। अगले दिन सुबह प्रभात फेरी भी निकालेंगे।

यह निर्णय शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह आप सभी की कड़ी मेहनत का नतीजा है। लेकिन, हमें रुकना नहीं है, बल्कि इससे कहीं ज्यादा और मेहनत करके प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को जिताना है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव हमारे लिए प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव का आधार बनेगा। इसलिए हम सभी को पूरी मेहनत के साथ अभी से तैयारियों में लगना है।

अजय राय ने संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रभारी सचिवों को उनके प्रभार क्षेत्र में अनिवार्य रूप से जाकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला, शहर कमेटियों के भौतिक सत्यापन के लिए जिला कमेटी की बैठकों में प्रभारी महासचिवों, सचिवों को अवश्य उपस्थित रहने को कहा। साथ ही जिलों में फ्रंटल संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के चेयरमैनों के साथ बैठक कर फ्रंटल संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों की जिला, शहर कमेटी की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बैठक में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, शिव पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, विश्वविजय सिंह, मकसूद खान, शरद मिश्रा, विवेकानंद पाठक आदि उपस्थित थे।

हर पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी
प्रदेश अध्यक्ष ने जिलों और शहरों में हर पदाधिकारी की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की। इसके अन्तर्गत न्यूनतम पांच उपाध्यक्ष नियुक्त करते हुए उनके कार्य निर्धारित किए तथा हर विधानसभा पर महासचिव प्रभारी, प्रत्येक ब्लॉक पर सचिव प्रभारी बनाने को कहा। इसी तरह शहरी क्षेत्र में बड़े पांच वार्डों पर महासचिव, हर बड़े दो वार्ड पर सचिव बनाने साथ ही हर माह जिला, शहर कांग्रेस कमेटियों को समीक्षा रिपोर्ट देने को कहा। इस अवसर पर अजय राय ने नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया तथा राकेश राठौर का स्वागत किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com