Friday , January 10 2025

आज से शुरू होगा यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार यानी आज (29 जुलाई) से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हो रहे पहले बजट को नया नेता प्रतिपक्ष भी मिल गया है। इस दौरान यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। योगी सरकार का पहला अनुपूरक बजट का आकार लगभग 2005 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है।

अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना 30 जुलाई को अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे। इसके बाद 1 अगस्‍त को इसे पारित किया जाएगा। इस बजट में यूपी सरकार अन्‍य विभागों की जरूरी परियोजनाओं को भी पूरा करने का इंतजाम करेगी। वहीं, उपचुनाव से पेश हो रहे अनुपूरक बजट में योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए भी पिटारा खोल सकती है।

जानिए, 29 जुलाई से 2 अगस्‍त तक चलने वाले मॉनसून सत्र में क्‍या-क्‍या हो सकता है?

– 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा यूपी विधानसभा का सत्र

– सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा

– 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को होंगे विधाई कार्य

– यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश

– उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश

– यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश

– यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश

– यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश सदन में होगा पेश

– 30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट करेगी पेश

– 2025 के प्रयागराज में होने वाले कुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास बसों की खरीद के लिए जारी होगी धनराशि।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com