Monday , September 30 2024

हूती विद्रोही इजरायल का शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम भेदने में कामयाब

शुक्रवार तड़के तेल अवीव में एक बड़ी ड्रोन हमला हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई और दस लोग घआयल हो गए। इजरायल पर हुए एक बड़े हमले की जिम्मेदारी हूती विद्रोहियों ने ली है।

इजरायली सेना के अधिकारियों ने बताया है कि इस ड्रोन हमले काफी बड़ा था, विस्फोट के छर्रे सड़कों पर गिरे जिससे इसन काफी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि हम यह समझ नहीं पाए कि ड्रोन ने कैसे इजरायल की हवाई सुरक्षा को चकमा दे दिया। वहीं, हमले के बाद इजरायल ने कहा है कि अब वह दोगुनी तेजी से हवाई हमले करेगा।

इजरायल की हवाई सुरक्षा को भेदने में कामयाब हूती
दरअसल, हूती विद्रोही हमास के साथ सहानुभूति जताते हुए इजरायल पर लगातार ड्रोन और मिसाइलें दाग रहा है। आतंकी समूह ने इजरायल की हवाई सुरक्षा को भेदने के बाद ड्रोन की क्षमता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गाजा में चल रहे युद्ध के जवाब में इजरायल के अंदर तक पहुंचना है।

हूती ने हवाई सुरक्षा भेदने के बाद ड्रोन क्षमता की सराहना की
समूह ने इजरायल की हवाई सुरक्षा को भेदने की ड्रोन की क्षमता की सराहना की और कहा कि उनका लक्ष्य इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच गाजा में चल रहे युद्ध के जवाब में इजरायल में गहराई तक पहुंचना है।

इजरायल ने अबतक नहीं किया हूती पर हमला
इजरायली सेना ने बताया कि ड्रोन हमले की यह घटना इजरायली सेना द्वारा हिजबुल्लाह मिलिशिया के कमांडर की हत्या के कुछ घंटों बाद हुई है। बता दें कि इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह आतंकी समूह पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अबतक हूतियों पर हमला नहीं किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com