Sunday , June 15 2025

‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग पर कार्तिक आर्यन ने दी बड़ी जानकारी

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म 14 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म एथलीट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है, जो भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन एक और फिल्म की वजह से चर्चा में हैं, जिसे लेकर हाल ही में उन्होंने कुछ बातें साझा की है।

आखिरी चरण में पहुंची शूटिंग
‘चंदू चैंपियन’ के बाद कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग पर तेजी से काम किया जा रहा है। एक हालिया साक्षात्कार में कार्तिक आर्यन ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग आखिरी चरण में पहुंच गई है। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म दिवाली पर धमाका मचा देगी। कार्तिक ने आगे कहा कि ‘भूल भुलैया 3’ को देखकर ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी के फैंस खुश हो जाएंगे।

दिवाली पर होगी रिलीज
‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ ‘एनिमल’ में काम करने वाली अभिनेत्री तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी। कार्तिक एक बार फिर से रूह बाबा के किरदार में दिखाई देंगे। इन दोनों के अलावा दर्शक विद्या बालन को मंजुलिका के किरदार में देखने के लिए भी इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इसे 2024 की दिवाली पर रिलीज किया जाएगा।

‘भूल भुलैया 2’ ने की थी जोरदार कमाई
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘भूल भुलैया’ थी, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और राजपाल यादव ने अभिनय किया था। यह मलयालम फिल्म ‘मणिचित्राथु’ का हिंदी रीमेक थी। कई साल बाद 2022 में ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज हुई थी, जिसमें कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार की जगह ली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com