लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को उपराष्ट्रपति एनक्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। चुनाव जीतने के बाद उपराष्ट्रपति का यह पहली मुलाकात है।
पीएम मोदी को परोसा गया पेड़ा
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने उपराष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री को उपराष्ट्रपति धनखड़ के गृह जिला राजस्थान के झुंझुनू का स्वादिष्ट व्यंजन ‘पेड़ा’ और मेरठ का ‘गुड़’ भी परोसा गया। मालूम हो कि यह दोनों क्षेत्रों का प्रमुख कृषि उपज है।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मु को सौंपा इस्तीफा
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की और अपना इस्तीफा पत्र सौंपा। इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल ने 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश कर दी थी।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal