केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को यानी आज (29 मई) उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। वह महाराजगंज में साढ़े 11 बजे, देवरिया में सवा 1 बजे, बलिया में ढाई बजे, रॉबर्ट्सगंज में साढ़े 4 बजे चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही साथ अमित शाह शाम 6 बजे गाजीपुर में एक विशाल रोड शो भी करेंगे। अमित शाह गाजीपुर में भी रोड शो कर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री दोपहर 12:30 बजे चीनी मिल ग्राउण्ड, देवरिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे तथा दोपहर 02 बजे माल्देपुर मोड, हैबतपुर, बलिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे रेलवे खेल ग्राउण्ड, चोपन, सोनभद्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह गाजीपुर में करेंगे रोड शो
गृहमंत्री अमित शाह अंत में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला में जायेंगे। वह गाजीपुर में रोड शो के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो शुरू करेंगे। वहां से रोड शो शुरू होगा और लालदरवाजा चौक होते हुए चीतनाथ मोड़ के पास आकर समाप्त होगा।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal