Saturday , January 11 2025

यूपी: बुंदेलखंड में भीषण गर्मी से बीमारियों की चपेट में आकर सात की मौत

बुंदेलखंड के जिले में इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। मंगलवार को उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित सात लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। इनमें चार लोगों की मौत चित्रकूट और तीन लोगों की मृत्यु महोबा में हुई। चित्रकूट में उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। तेज बुखार होने पर सकरौली गांव के राजनरेश (62) को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह रानीपुर भट्ट की पांच माह की अवंतिका को भी तेज बुखार के बाद अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं चकौंध गांव की तिजिया देवी (70) और सरधुवा थाना क्षेत्र के हरीशनपुर के फूलचन्द्र निषाद (55) को उल्टी, दस्त, बुखार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। उधर महोबा में मंगलवार को जिला अस्पताल में बुखार से दो मासूमों व पेट दर्द से युवती की मौत हो गई।

शहर के मोहल्ला ढपलानापुरा निवासी अदीबा (18) को सोमवार की शाम पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। परिजन उसे अन्य जगह ले जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। इसी तरह सूपा निवासी बृजकिशोर की चार माह की बेटी इशिका व चंदवारा निवासी विजय कुशवाहा के आठ माह के बेटे राहुल को एक दिन से बुखार आ रहा था। देर रात अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए।

जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. पीके अग्रवाल का कहना है कि गर्मी के मौसम में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को 1006 मरीज दिखाने पहुंचे। इसमें सर्वाधिक मरीज उल्टी, दस्त और बुखार के मिले।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com