Monday , September 30 2024

आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के दाखिल अर्जेंट वाद पर सुनवाई आज

शंकराचार्य के शिष्य शैलेंद्र योगी राज की तरफ से आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के लिए दाखिल अर्जेंट वाद पर 20 मई को सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल की अदालत में सुनवाई होगी।

ज्ञानवापी के अर्जेंट वाद में इंतजामिया मसाजिद कमेटी द्वारा दाखिल आपत्ति को हितेश अग्रवाल की अदालत ने खारिज करते हुए करते हुए आदि विश्वेश्वर अर्जेंट याचिका पर 20 मई को सुनवाई की तिथि नियत की थी।

बनारस क्लब मामले में पक्षकार बनने का आवेदन खारिज

बनारस क्लब मामले में पक्षकार बनने के आवेदन को स्पेशल जज आवश्यक वस्तु अधिनियम अभय कृष्ण तिवारी ने कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि जिलाधिकारी के दी बनारस क्लब के मानद उपाध्यक्ष होने व उनके विपक्षी तथा राज्य सरकार के प्रतिनिधि होने के कारण उनके द्वारा पत्रावली के निस्तारण में शिथिलता बरती जा रही है। इस आधार पर प्रश्नगत प्रकरण में पक्षकार बनाया जाना आवश्यक व न्यायोचित नहीं है।

आवेदक नित्यानन्द राय ने आदेश को अपील के माध्यम से हाइकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। कहा कि फैसले से निराशा हुई है लेकिन सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ उनकी लड़ाई सड़क से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक जारी रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com