Saturday , January 11 2025

16 मई को आजमगढ़ आएंगे पीएम मोदी , जनसभा को करेंगे संबोधित

भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ दौरे पर आएंगे। यहां पर पीएम लालगंज सुरक्षित सीट के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित गंधुवई में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। इस जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की अपील करेंगे। इस जनसभा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रशासन भी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करने में लगा है।

इस जनसभा के जरिए कई लोकसभा क्षेत्रों को साधेंगे पीएम मोदी
जानकारी के मुताबिक, 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के निजामाबाद स्थित गंधुवई गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम शनिवार की देर रात तय हुआ। लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर और जौनपुर की सीमा से जुड़ती है। यह जनसभा भले ही आजमगढ़ और लालगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोजित हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस जनसभा के जरिए कई लोकसभा क्षेत्रों को साधेंगे।

सपा की रैली से पहले पीएम की जनसभा फिक्स
समाजवादी पार्टी द्वारा भी जिले में जनसभा करने की तैयारी की जा रही है। सपा यह सभा मंदुरी एयरपोर्ट के पास इंडिया गठबंधन की रैली कराने की तैयारी कर रही है। जिसमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, स्टालिन, केजरीवाल, फारुक अब्दुल्ला आदि के शामिल होने की उम्मीद है। लेकिन, सपा की और से इस रैली के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। इसी बीच भाजपा ने यहां पर पीएम मोदी की जनसभा आयोजित करने की तारीख तय कर दी है।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीट के लिए सोमवार को यानी कल मतदान होगा। जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें  अकबरपुर, बहराइच, इटावा, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर और कानपुर लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर 130 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ”पीडीए की एकता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी।” साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com