मलिहाबाद के कुशभरी गांव में बुधवार रात एक महिला ने अपने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से पति की हत्या कर दी। वारदात के बाद वह खुद ही चीखने चिल्लाने लगी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तफ्तीश की तो वारदात की साजिश का राजफाश हो गया। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।
गांव निवासी प्रदीप कुमार (30) कैटर्स का काम करते थे। वह जेहटा गांव के पास एक कैंटीन चलाते थे। बुधवार रात सोते वक्त प्रदीप की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जब तहकीकात की तो पता चला कि प्रदीप की पत्नी रेखा का गांव निवासी राजू से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
रेखा ने ही राजू के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे राजू अपने साथी सोनू पाल के साथ उनके घर में दाखिल हुआ। गड़ासे से प्रदीप का गला काट दिया। पुलिस ने रेखा को गिरफ्तार कर लिया है। राजू और सोनू की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal